रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया जरूर मिली लेकिन फिल्म का मजाक भी खूब बना। चाहे उसके वीएफएक्स रहे हों या डायलॉग, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मीम्स बनाए गए। पहले पार्ट की सफलता के बाद अब मेकर्स दूसरे पार्ट में जुट गए हैं। ब्रह्मास्त्र 2 की कहानी देव के किरदार के आस-पास रहेगी। साउथ के कलाकारों का जिस तरह इन दिनों बोलबाला है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है मेकर्स साउथ एक्टर को लेना चाहते हैं।
इस एक्टर को किया अप्रोच
देव के रोल के लिए पिछले कुछ दिनों से कई नामों पर चर्चा रही। पहले ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह का नाम सामने आया। उनके अलावा एक्टर यश को भी अप्रोच किया गया था। तीनों में से किसी ने भी दूसरे पार्ट को साइन नहीं किया है। अब लेटेस्ट खबर है कि मेकर्स ने लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा से संपर्क किया है।
साउथ एक्टर का मिलेगा फायदा
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में ब्रह्मास्त्र 2 से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया, ‘हां तीनों एक्टर्स से संपर्क किया गया था लेकिन अब करण, विजय को लेने की सोच रहे हैं। दोनों ने लाइगर में साथ काम किया है और एक दूसरे के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।‘ सूत्र ने आगे कहा, ‘अगर विजय देव के लिए ब्रह्मास्त्र 2 साइन कर लेते हैं तो फिल्म को फायदा मिलेगा क्योंकि साउथ का एक बड़ा नाम फिल्म से जुड़ेगा।‘
2025 में आएगी फिल्म
बता दें कि ब्रह्मास्त्र 2 में रणबीर और आलिया के किरदारों की कहानी आगे बढ़ेगी। साथ ही नए पात्र भी जुड़ेंगे। एक बार कास्टिंग हो जाने के बाद ब्रह्मास्त्र का शेड्यूल तय होगा। फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी।