Comment War Between Two Actresses: चर्चित अभिनेत्री राखी सावंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा के बीच विवाद और गहरा गया है। दोनों अभिनेत्रियों के एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से मामला पुलिस तक पहुंच गया है। शनिवार को राखी ने शर्लिन के खिलाफ कथित अपमानजनक कमेंट के लिए केस दर्ज करा दिया।
शर्लिन ने हाल ही में यौन शोषण को लेकर फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन की थी। तब राखी साजिद के समर्थन में आ गई थीं और शर्लिन को ही भला-बुरा कह दिया था। इससे भड़कीं शर्लिन कथित तौर पर मीडिया के सामने राखी सावंत का जमकर मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई व्यक्तिगत आरोप भी लगा दिए थे।
इस पर शनिवार को राखी सावंत मुंबई के ओशिवारा थाने पहुंची और शर्लिन चोपड़ा और उनके वकील के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि शर्लिन के कमेंट्स से उनका निजी जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बताया कि उनके प्रेमी अब उनसे तमाम तरह के सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए हैं।
राखी ने मीडिया से कहा, “मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे बारे में शर्लिन की टिप्पणियों से मेरे जीवन में उथल-पुथल मच गई है। उसकी वजह से मेरे हाल के बॉयफ्रेंड ने मुझसे पूछा है कि ‘शर्लिन जो कह रही है क्या उसमें कोई सच्चाई है’, क्या सच में मेरे 10 बॉयफ्रेंड हैं। मीडिया में उसने जो कुछ कहा है, उसके लिए मुझे बहुत कुछ सहना पड़ रहा है।”
वकील ने कहा, राखी “सबूतों के आधार पर” बोल रही हैं
राखी सावंत और उनके वकील ने मीडिया कहा कि उन्होंने शर्लिन के खिलाफ जो केस दर्ज कराया है, उनके पास उसके ‘पूरे सबूत’ है। वकील ने कहा, राखी “सबूतों के आधार पर” बात कर रही हैं। इस दौरान राखी ने शर्लिन चोपड़ा के कथित वीडियो भी चलाए। राखी ने यह भी आरोप लगाया कि शर्लिन “पैसे के लिए पॉवरफुल पुरुषों को ब्लैकमेल करती है।”