नई दिल्लीः नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omex Society) में कथित तौर पर BJP नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पर गाली देने और धक्कामुक्की करने का आरोप लगा है जिसका एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. आपको बता दें कि BJP नेता वीडियो में महिला के साथ गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने ये मामला धारा 354 की धारा के तहत दर्ज कर लिया गया है.
खबर में खास
- महिले के साथ हाथापाई की कोशिश
- वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे
महिले के साथ हाथापाई की कोशिश
ये मामला है नोएडा के सेक्टर 93 का जहां omex सोसाइटी में BJP नेता श्रिकांत पर महिला से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला एक पेड़ लगाने को लेकर हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि BJP नेता श्रिकांत त्यागी सोसाइटी में महिला से न सिर्फ बदतमीजी कर रहे हैं, बल्कि महिले के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश कर रहे हैं.
वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे
बताया जा रहा है कि श्रिकांत त्यागी महिला को कथित रूप से सरेआम गाली-गलौच कर रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने हुए खड़े हैं. आपको बता दें कि श्रिकांत त्यागी वो BJP के नेता हैं जिनको उनकी बीवी ने लखनऊ के एक फ्लैट में दूसरी महिला के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ा था. श्रिकांत के पास अब सरकारी नहीं है जिसे दो साल पहले ही ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर डरा रहा Corona, नए मामले 2 हजार के पार, 13% पहुंची संक्रमण दर