बिग बॉस 17 के शुरू होने का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब फैंस की खुशी बढ़ने वाली है क्योंकि शो की रिलीज डेट आ गई है। दरअसल, शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सलमान बॉम्ब डिफ्यूज करने वालों के लुक में आते हैं और एक बॉम्ब के पास जाते हैं और कहते हैं कि अरे ये भी कोई बॉम्ब है, इससे भी एक्सप्लोसिव कंटेस्टेंट्स घर में आने वाले हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि जिगर में जिनके दम, उनका सु स्वागतम। सलमान फिर कहते हैं आग से खिलाएंगे, धमाका करवाएंगे।
कबसे आ रहा शो
दिल दिमाग और दम का होगा ये खेल, लेकिन ये गेम नहीं होगा सबके लिए सेम। इस प्रोमो के शेयर करते हुए लिखा है, जिमके सीने में हो जिगर, उनको बिग बॉस के दिल, दीमाग और दम से क्या होगी फिकर। देखिए बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार 10 बजे और शनिवार रविवार को 9 बजे। फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि बस अब 15 का इंतजार है तो कोई कह रहा है कि हमारी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
इस बार क्या है खास
इस बार शो में कपल्स और सिंगल लोग जाएंगे यानी कि कुछ पॉपुलर कपल्स जो कि लाइफ पार्टनर हैं वो और कुछ सिंगल कंटेस्टेंट्स भी शो में जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार जबरदस्त और अलग टास्क होंगे जैसा पहले नहीं हुआ तो देखते हैं कि इस सीजन में क्या खास होने वाला है।
कौन हो सकता है शामिल
अब तक जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं बतौर कंटेस्टेंट्स के लिए वो हैं अंकिता लोखंडे-विकी जैन, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, सान्या ईरानी-मोहित सहगल, इंद्रा कृष्णा, यूट्यूबर अरमान मलिक, यूट्यबर कपल खुशी और विवेक। हालांकि अभी तक चैनल ने इनके नाम को फाइनल नहीं किया है।