टीवी रिएलिटी शो बिगबॉस के 16वें सीजन में जमकर बवाल हो रहा है। कौन दोस्त है और कौन दुश्मन ये दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं। बीते एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब सुंबुल ने अपनी दोस्त टीना की बजाय साजिद खान को चुना। इस बात से टीना काफी दुखी हुई और शालीन को भी सुंबुल की ये हरकत पसंद नहीं आई और वो उनपर भड़क गए।
दरअसल बिगबॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी को अपने-अपने हिस्से का राशन चुन्ना था। इसके बाद स्टोर रूम में दो लोगों के राशन का पार्सल आया, जिसे एक चुने गए डिलीवरी बॉय या गर्ल को दो में से एक को डिलीवर करना था। सुंबुल को टीना और साजिद का सामान दिया गया था। टीना को उम्मीद थी कि सुंबुल उनका राशन देंगी, लेकिन उन्होंने साजिद खान का राशन डिलीवर किया। जिससे टीना दुखी हो गई और गुस्से में चिल्लाने लगीं।
एपिसोड में दिखाया गया कि सुंबुल सामान लेकर आईं और उन्होंने साजिद खान का नाम लेते हुए कहा कि वो उनका राशन देना चाहती हैं। टीना को राशन न देने का कारण देते हुए उन्होंने कहा कि वो किचन में बहुत बॉसी रहती हैं, इसलिए वो उनका राशन नहीं देना चाहतीं। टीना इससे दुखी हो जाती हैं और गुस्सा करने लगती हैं। वो शालीन को कहती हैं कि इनकी दोस्त हैं इन्हें उसे नॉमिनेशन से बचाना था। इसपर शालीन उन्हें समझाने लगते हैं और वो उन्हें ‘शटअप’ कहती हैं। इसे सुनकर शालीन वहां से चले जाते हैं।
सुंबुल पर नाराज हुए शालीन
इसके बाद दिखाया गया कि शालीन टीना के पास बैठकर बात करते हैं, तभी सुंबुल वहां आ जाती हैं। सुंबुल आकर टीना को सफाई देती हैं, तभी शालीन उनपर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि टीना हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है और तुमने उसके सामने साजिद जी को चुना। शालीन को खुदपर चिल्लाते देख सुंबुल वहां से चली जाती हैं।
नए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि सुंबुल शालीन पर चिल्लाती दिखेंगी। वो उन्हें कहेंगी कि दोनों के बीच की दोस्ती कभी नॉर्मल नहीं हो पाएगी। इसके बाद घर में नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें शालीन को टीना, सुंबुल और गौतम को सेव करना होगा। शालीन जिन्हें सेव करेंगे उन्हें गुलाब का फूल देंगे। प्रोमो में दिखाया गया कि शालीन टीना को सेव करते हुए उन्हें सारे फूल दे देते हैं और एक फूल सुंबुल को देते हैं। लेकिन सुंबुल वो गुलाब डस्टबिन में फेंक देती हैं। फिर शुरू होती है बहस।
सुंबुल, शालीन को हमेशा टीना को ही चुन्ने को लेकर सुनाती हैं। वो उन्हें अपनी दोस्ती याद दिलाते हुए कहती हैं कि शालीन टीना के सामने सुंबुल के लिए स्टैंड नहीं लेते। इसपर शालीन कहते हैं कि वो इस शो में टीना या सुंबुल के लिए नहीं आए हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस होती है और सुंबुल रोने लगती हैं।