बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में काफी हंगामा होने वाला है। बता दें कि आज वीकेंड का वार एपिसोड आएगा और इस दौरान सलमान खान कुछ ऐसा करेंगे जिसके बाद सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के बीच दरार आ जाएगी। दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान, सौंदर्या को बुलाएंगे और उन्हें गौतम को लेकर कुछ ऐसा दिखाएंगे कि एक्ट्रेस हैरान हो जाएंगी। इतना ही नहीं वह इस कदर बुरा मानेंगी कि गौतम को खुद से दूर करने के लिए कहेंगी। अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर सलमान ने ऐसा क्यों किया और क्या इसके बाद गौतम और सौंद्रया के बीच हमेशा के लिए दरार आ जाएगी और उनका रिश्ता टूट जाएगा या गौतम, सौंदर्या का विश्वास दोबारा जीत लेंगे।
वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान, सौंदर्या से कहेंगे कि मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं। इसके बाद वह एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें घर के ही कुछ कंटेस्टेंट्स सौंदर्या का मजाक बनाते हैं और वो और कोई नहीं बल्कि गौतम के दोस्त हैं। वहीं उस दौरान गौतम कुछ नहीं कहते। इस वीडियो को दिखाने के बाद सलमान कहते हैं कि सौंदर्या यह वही इंसान हैं जिनको आप डिफेंड करती हैं और वही इंसान आपका सपोर्ट नहीं करता।
इसके बाद सौंदर्या फिर काफी इमोशनल हो जाती हैं। उन्हें यकीन ही नहीं होता कि गौतम ने उनका सपोर्ट नहीं किया। इतना ही नहीं वह रोते हुए कहती हैं कि आपके दोस्त मेरा मजाक बना रहे थे तो गौतम कहते हैं कि मैंने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन आपको लेकर। जिस पर सौंदर्या कहती हैं कि लेकिन आपको उन्हें कुछ तो कहना था न गौतम। अगर मेरे पापा वहां होते तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारते। कम से कम मेरी इज्जत तो रख लेते।
सौंदर्या की बात सुनकर गौतम चुप खड़े रहते हैं। वह कुछ नहीं कह पाते। अब इन सबके बाद क्या गौतम और सौंदर्या के बीच का रिश्ता खत्म हो जाएगा या गौतम सब संभाल लेंगे। ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
गौतम विग ने सौंदर्या शर्मा से छिपाया अपना तलाक, दोस्त ने किया खुलासा आखिर क्या है एक्टर का राज
गौतम का सौंदर्या पर गुस्सा
बता दें कि लास्ट एपिसोड में हमने देखा कि सौंदर्या को शिव अपनी गोद में उठाते हैं। ये सब देखकर गौतम को काफी गुस्सा आता है। इतना ही नहीं वह बार-बार सौंदर्या को कहते हैं कि आपको लेकर लोग नेगेटिव बोलते हैं। लेकिन आप क्यों नहीं किसी की बोलती बंद करते। अगर आप उन्हें मना नहीं करोगे तो लोग तो बोलेंगे ही न। वहीं सौंदर्या भी कहती हैं कि मुझे भी सब कहते हैं कि आपकी तरफ से फेक है। इन सबमे दोनों के बीच खूब बहस हो जाती है। दोनों बार-बार इसी बारे में डिस्कस करते। अब देखते हैं कि आगे जाकर दोनों के रिश्ते का क्या होगा।