Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंच चुकी है सोमवार को इस यात्रा का 61वीं दिन था। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार को जारी एक बातचीत के एक वीडियो में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो के साथी यात्रियों के एक समूह से पूछते हुए देखा जा सकता है कि वे विपक्ष के किस सदस्य को यात्रा में आमंत्रित करना चाहते हैं। तभी एक कांग्रेस नेता का जवाब आता है अमित शाह आ जाएं और फिर वो 25 किमी चल लें यात्रा के साथ। एक अन्य महिला का जवाब आता है कि स्मृति ईरानी को बुलाना चाहिए ताकि वो सिलेंटर के दामों में बढ़ोत्तरी को देखकर आम लोगों की पीड़ा समझ पाएं।
छह मिनट के वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को भगत सिंह, ब्रेकअप और बीजेपी नेता शीर्षक से, भारत जोड़ो यात्रियों के समूह के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। जिन्होंने यात्रा पर चलने के लिए खुद को अलग-अलग छोटे डिवीजनों में संगठित किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व छात्र कन्हैया कुमार को भी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे देश के विभिन्न हिस्सों के यात्रियों के साथ बातचीत में शामिल देखा जा सकता है।
राहुल ने पूछा किस विपक्षी नेता को यात्रा में आमंत्रित करना चाहिए?
जब राहुल ने पूछा कि विपक्ष के किस सदस्य को पार्टी के कार्यकर्ता यात्रा में आमंत्रित करना पसंद करेंगे तो कन्हैया कुमार ने जवाब दिया, “अमित शाह को 25 किलोमीटर चलना चाहिए”। वहीं इसी दौरान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई तेलंगाना की अनुलेखा बूसा कहती हैं, “हमें स्मृति ईरानी को फोन करना होगा ताकि वह सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सभी तख्तियों को देख सकें और आम लोगों की पीड़ा को समझ सकें।”
स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
वहीं इस पूरे वीडियो की बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से भगाया है तब से वो लगातार भाग ही रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2014 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गईं थीं वहीं उसके बाद साल 2019 में एक बार फिर स्मृति ईरानी ने अमेठी से चुनाव लड़ा इस बार वो कांग्रेस की परंपरागत सीट को छीन कर बीजेपी के खाते में ले आईं। हालांकि राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था वो वहां से जीत गए थे।