अनुपमा शो में अब तक आपने देखा कि अनुज, अधिक और पाखी की शादी को परिवार वालों के साथ करना चाहता है। वह चाहता है कि दोनों ने जो घर से भागकर शादी की उसे अब परिवार के साथ एक्सेप्ट करें। वहीं किंजल भी वापस अब शाह हाउस आ गई है। वह जानती है कि क्योंकि अब घर में शादी है तो उसकी जरूरत होगी। वह बेटी परी को लेकर घर आती है। वहीं परितोष भी रिहैब सेंटर से वापस आ जाता है और अब अपनी गलतियों को मानते हुए ठीक हो गया है। किंजल और परी के आने से पूरा परिवार खुश हो जाता है। वहीं परितोष भी दोनों को देखकर खुश होता है, लेकिन वह किंजल से आंख नहीं मिला पाता। किंजल भी परितोष से ज्यादा बात नहीं करती। वह भी उसे इग्नोर करती नजर आएगी।
वनराज देगा अनुपमा को चेक
अनुज, अनुपमा के साथ शाह हाउस आता है और उन्हें शादी के बारे में बताता है। इस दौरान डिसाइड होता है कि शादी, शाह हाउस में करेंगे और बाकी के फंक्शन कपाड़िया हाउस में। वनराज इन सब डिस्कशन से दूर रहता है। लेकिन फिर चेक लेकर दोनों के पास आता है और उनसे कहेगा कि ये सेविंग्स उसने पाखी की आगे की पढ़ाई के लिए रखी थी, लेकिन अब क्योंकि उसने ये फैसला ले लिया तो ये पैसे अब अनुपमा को दे देता है। अनुपमा चेक लेती है और कहती है कि वह इसे पाखी को दे देगी।
बा नहीं देगी पाखी को गहने
बा वहीं डिसाइड करती है कि जब कपाड़िया हाउस की वह बहू बन गई है तो जाहिर सी बात है उसे महंगे-महंगे गहने मिलेंगे तो उसे हमारे यहां के गहने क्या ही लगेंगे। वह कहेंगी कि उन्होंने जो गगहने पाखी के लिए रखे थे, उन्हें वो अब किंजल की बेटी परी के लिए रखेंगी और उसके काम आएगी। हालांकि परितोष कहता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए जो पाखी का है, उसे वो दे दो। उसके हक की चीजें हमें नहीं रखनी चाहिए। किंजल भी इस बात को मानती है कि पाखी की हक की चीजें परी के लिए ना रखें और उसे ही दे दें। उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।
अनुपमा के साथ नाचते हुए बरखा से हो गई गड़बड़, वनराज ने सुनाया दिल का हाल
अनुपमा को अधिक पर शक
अनुपमा जानती है कि पाखी अभी भी इथनी समझदार नहीं है कि वह किसी के मन की बात समझ सके। वह जानती है कि अधिक का इसके पीछे कोई मकसद है और वह ही पाखी केवो सब करवा रहा है जो वह खुद नहीं कर सका। पाखी को अधिक पर पूरा शक है। अधिक भले ही सबके सामने ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह अच्छा पति है और अब अपने रिश्ते को सच्चाई के साथ निभा रहा है, लेकिन अनुपमा जानती है कि इसके पीछे उसकी कोई चाल है। अब आगे जाकर क्या अधिक अपना असली चेहरा सभी को दिखाएगा कि नहीं।