स्टार प्लस का टीवी शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों खूब चर्चा में है।शो ने न सिर्फ टीआरपी के पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब खबरों में रहता है। न सिर्फ अनुपमा बल्कि इसकी स्टाकास्ट के फोटोज वीडियोज भी अक्सर वायरल होते हैं। इस बीच शो में अनुपमा बनने वालीं रुपाली गांगुली (rupali ganguly) और बरखा का किरदार निभाने वालीं अशलेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
देवरानी जेठानी का स्वैग
दरअसल सोशल मीडिया पर रुपाली और अशलेषा का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो टीवी शो अनुपमा के शूटिंग सेट का है, जहां पर ये दोनों मस्ती करती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों इन दिनों ट्रेंड में चल रहे गाने ‘तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। बता दें कि शो में अनुपमा और बरखा, देवरानी- जेठानी के किरदार में दिखते हैं, ऐसे में फैन्स को ये जोड़ी और ज्यादा पंसद आ रही है।
पाखी का टूटेगा दिल
शो में अभी तक देखने को मिला है कि अधिक और पाखी की शादी के लिए अनुपमा और घरवाले आखिरकार तैयार हो जाते हैं लेकिन पाखी के नखरे ही खत्म नहीं हो रहे हैं, जिस पर अनुपमा उसे अच्छे से खरी खोटी सुना देती है। इसके बाद पाखी जवाब देना चाहती है, लेकिन अधिक उसे बोलने से रोक देता है। ऐसे में आगे जल्दी ही अधिक का सच सामने आ जाएगा। जल्द ही अनुपमा में अधिक का सच पाखी के सामने आ जाएगा। पाखी को पता लग जाएगा कि अधिक ने जायदाद के लिए पाखी के साथ शादी की है। ये बात जानकर पाखी काफी उदास हो जाएगी और उसका दिल टूट जाएगा। वहीं दूसरी ओर पाखी और अधिक की शादी की तैयारी में परिवार जुटा होगा।