टीवी शो ‘अनुपमा’ के सोमवार के एपिसोड में पाखी पहली बार अपनी सास से मिलेगी। पाखी जब से शादी करके कपाड़िया हाउस में शिफ्ट हुई है, तभी से उसकी जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है। न सिर्फ पाखी बल्कि उसके बिना बताए शादी कर लेने से शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों की ही जिदंगी में तूफान सा आ गया है। अनुज ने पाखी की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है और पाखी-अधिक को घर ले आया है।
पाखी को अनु ने दिखाई हैसियत
सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बिगड़ैल बेटी पाखी को समझाएगी कि घर वाले उसकी शादी को मान्यता देने और पूरे रीति-रिवाजों के साथ उसके रिश्ते को स्वीकार करने को राजी हो गए हैं यही अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अपने घरवालों का एहसानमंद होने की बजाए वो उनके सामने महंगी और फैंसी शादी की फरमाइशें रख रही है।
अनुपमा ने जमकर डांटा
अनुपमा डांटते हुए पाखी से कहेगी कि शादी के लिए यह स्पेशल वेन्यू उसे तब ख्याल में क्यों नहीं आया जब उसने भागकर शादी कर ली थी। अब जब शादी का खर्चा उठाने को घरवाले तैयार हो गए हैं तो उसे हर चीज में क्लास और स्टैंडर्ड चाहिए। इस बीच जब बरखा अनुपमा की बात का सपोर्ट करती है तो पाखी पलटकर उस पर चिल्ला देती है।
अपनी सास से मिली पाखी
तब अनुपमा अपनी बेटी को समझाती है कि उसने भले ही जिंदगी भर उसकी बदतमीजियां बर्दाश्त की हैं लेकिन कपाड़िया हाउस में बरखा उसकी ननद है, बल्कि ननद से बढ़कर उसकी सास है। ऐसे में वह उसकी बदतमीजियां बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर अधिक मामले को हैंडल करता है और घरवालों की रजामंदी से जिस भी तरह हो सके इस शादी को स्वीकार करने को तैयार हो जाता है।