Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों अपने ट्रैक को लेकर खूब चर्चा में हैं। टीआरपी लिस्ट में शो पहले नबंर पर है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। शो में अभी तक देखने को मिला है कि अधिक और पाखी की शादी के लिए अनुपमा और घरवाले आखिरकार तैयार हो जाते हैं लेकिन पाखी के नखरे ही खत्म नहीं हो रहे हैं, जिस पर अनुपमा उसे अच्छे से खरी खोटी सुना देती है। इसके बाद पाखी जवाब देना चाहती है, लेकिन अधिक उसे बोलने से रोक देता है। ऐसे में आगे जल्दी ही अधिक का सच सामने आ जाएगा।
अधिक का सच आएगा सामने
जल्द ही अनुपमा में अधिक का सच पाखी के सामने आ जाएगा। पाखी को पता लग जाएगा कि अधिक ने जायदाद के लिए पाखी के साथ शादी की है। ये बात जानकर पाखी काफी उदास हो जाएगी और उसका दिल टूट जाएगा। वहीं दूसरी ओर पाखी और अधिक की शादी की तैयारी में परिवार जुटा होगा। अब पाखी, अधिक के साथ क्या करेगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।
पाखी के नखरे जारी
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि ग्रैंड शादी के लिए पाखी के नखरे अब भी देखने को मिल रहे हैं, जिस पर अनुपमा उससे कहती है, ‘क्या ये छोटी शादी, बड़ी शादी लगा रहा है, शादी तो हो चुकी है, भागकर की थी। ये सब कहने का हक तब होता जब शादी हम करवाते। इतनी मुश्किल से तेरे पापा माने हैं और खुश होने की बजाय तू नखरे कर रही है। पूरा परिवार इस शादी को मान्यता दे रहा है, उस ही में खुश रहे और उससे ज्यादा की उम्मीद मत कर।’
अधिक ने पकड़ा पाखी का हाथ
इसके बाद पाखी से अनुपमा कहती है, ‘आज तक तेरी सारी बदतमजी मैंने बर्दाश्त की क्योंकि मैं तेरी मां हूं, लेकिन बरखा भाभी रिश्ते में तेरी ननद है, लेकिन असल में तेरी सास है, वो ये बर्दाश्त नहीं करेंगी। समझ जरा।’ इस पर पाखी के जवाब देने पर अधिक हाथ पकड़कर उसे रोक देता है और कहता है- पाखी के बचपने के लिए माफी, बाकी आप जहां और जैसे बोलोंगे हम वैसे ही शादी करेंगे। हमारे लिए बड़ों का साथ जरूरी है।’
अनुपमा ने जलाई अखंड ज्योति
इसके बाद पार्टी के जिक्र पर बरखा कहती है कि पार्टी के पैसे कहां से आएंगे, क्या अनुज की तिजोरी में छेद करने का इरादा है? इस पर अधिक कहता है कि उसके पास सेविंग्स है, जिससे व पार्टी देगा। हालांकि इसके बाद भी बरखा रुकती नहीं है और पाखी की क्लास लगा देती है। इसके बाद अनुपमा, पाखी-अधिक के नाम की अखंड ज्योति जलाती है और भगवान से आशीर्वाद मांगती है।