Ankita Lokhande Latest Photos: साड़ी पहनने के बाद लुक पूरी तरह से बदल जाता है। यही वजह है कि इन दिनों हर लड़की को साड़ी पहनना पसंद है। एक्ट्रेसेस भी अलग-अलग तरह की साड़ी में अपने लुक को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने भी अपने साड़ी लुक को शेयर किया है। इस लुक में अंकिता लैवेंडर रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। ये साड़ी अदाकारा ने टीवी की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए कैरी की थी। इस साड़ी का रंग बेहदद खूबसूरत है। अंकिता का ये लुक कुछ फैंस को तो खूब पसंद आया लेकिन कुछ फैंस को इसमें अंकिता उम्र से बड़ी दिखीं। वैसे तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। हम यहां बता रहे हैं कि साड़ी स्टाइलिंग के दौरान आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
स्टाइलिंग में ना करें ये गलती
इस तरह की साड़ी का रंग काफी अच्छी लगता है। दिन के फंक्शन में तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। हालांकि, इसे पहनने समय तरह करें की आपने मेकअप और जूलरी सही कैरी की हो। लाइट कलर के कपड़ों पर हल्के डार्क शेड की लिपस्टिक हमेशा जचती है। वहीं इस तर की साड़ी पर स्मोकी आईज अच्छी लगती हैं।