Alia Ranbir Baby Girl: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 6 नवंबर को पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. जिसके बाद से कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. नीतू कपूर दादी बन गई हैं, जिसकी वजह से खुशी का ठिकाना नहीं है. जब से आलिया की नन्हीं सी परी ने जन्म लिया है, हर तरफ से बधाई का तांता लगा हुआ है. पोती के पैदा होने के बाद पहली बार नीतू कपूर ने पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं.
खबर में खास
दादी नीतू ने बताया बेटी किस पर गई?
नीतू ने बताया आलिया का हाल
दादी नीतू ने बताया बेटी किस पर गई?
इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. पैप ने नीतू कपूर से पूछा- ‘घर में लक्ष्मी आई है इस पर आप क्या कहना चाहोगे?’, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं क्या बोलना चाहूंगी. मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं’. बेटी किस पर गई है? इस सवाल का जवाब देते हुए नीतू कपूर कहती हैं, ‘वो बिलकुल छोटी है अभी. आज ही तो हुई है तो पता नहीं चल रहा है. बड़ी होगी तब कुछ कह सकते हैं, लेकिन वो बहुत प्यारी है’.
नीतू ने बताया आलिया का हाल
इसके अलावा वीडियो में नीतू कपूर आलिया भट्ट का भी हाल बताते हुए नजर आईं. उन्होंने कहा कि आलिया एकदम फर्स्ट क्लास हैं. आलिया ने 6 नवंबर को दोपहर के बाद बेबी गर्ल को जन्म दिया. जिसके बाद से हर तरफ से बधाई मिल रही है.