ABP C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव में कौन सा मुद्दा सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा, इसका पता लगाने के लिए किए गए सर्वे में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एबीपी के लिए किए गए सी-वोटर सर्वे में ध्रुवीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी-शाह का काम, राज्य सरकार का काम, आम आदमी पार्टी और अन्य जैसे विकल्प दिए गए। इस पर जनता ने अपनी राय सामने रखी है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, इसके बाद ध्रुवीकरण और तीसरे नंबर पर मोदी-शाह के काम का मुद्दा रहा।
ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोगों का मानना है कि चुनाव में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा प्रभावी रहेगा। इसके बाद 19 प्रतिशत लोग मानते हैं कि ध्रुवीकरण का मुद्दा प्रभावी रहेगा, जबकि मोदी-शाह के काम को 17 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार के काम और आम आदमी पार्टी का मुद्दा प्रभावी रहने की 16-16 प्रतिशत लोगों ने संभावना जताई है और अन्य के लिए 5 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई।
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों की हलचल भी बढ़ गई है। इसके साथ ही वोटिंग से पहले राज्य में माहौल जानने के लिए जो सर्वे किए जा रहे हैं, उनमें बीजेपी को राहत मिलती दिख रही है। वहीं, आंकड़ों से कांग्रेस के लिए अच्छ संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से भी स्थिति बदली हुई नजर आ रही है। आप के चुनाव लड़ने के कारण इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव को बेहद खास माना जा रहा है।
बता दें कि राज्य में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिए आएंगे। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी इस बार बीजेपी को कडी टक्कर देने का दावा कर रही है।