5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो iQOO 9 SE 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP अमेजन इंडिया पर 39,990 रुपये है। इस वक्त यह फोन 6 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद अमेजन पर 33,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। खास बात है कि बैंक ऑफर के तहत इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को सभी कार्ड्स पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 9 हजार रुपये का हो जाता है। वहीं, अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्ड है, तो आपको 1500 रुपये तक की और छूट मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 13,300 रुपये तक और सस्ता हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट औक 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी की बात करें तो फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।