केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा। अब तक के पैटर्न पर गौर करें तो केंद्र सरकार के मंत्री कैबिनेट बैठक के नतीजों की जानकारी मीडिया को देते हैं। इसी दौरान DA या DR बढ़ोतरी की गुड न्यूज भी दी जाती है। अब सवाल है कि इस बार यह गुड न्यूज कब तक मिलेगी। आइए, अब तक के पैटर्न के हिसाब से समझते हैं।
क्या है पैटर्न: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकार साल में दो बार
डीए/डीआर में बढ़ोतरी करती है। यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर यानी जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर तक की अवधि के लिए की जाती है। आमतौर पर पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक की अवधि के डीए/डीआर बढ़ोतरी का ऐलान मार्च तक हो जाता है। अकसर मार्च महीने में होली पर्व के आसपास यह ऐलान होता है।
वहीं, दूसरी छमाही के डीए/डीआर बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर या अक्टूबर महीने में किया जाता है। आमतौर पर देखा गया है कि नवरात्रि के दौरान या दशहरा से पहले इसका ऐलान होता है। इस साल 15 अक्टूबर के बाद नवरात्रि का पर्व है तो 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान या इसके आसपास भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।
कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद: दूसरी छमाही के लिए 3 प्रतिशत की DA बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को 45 प्रतिशत का DA मिलने लगेगा। यह 1 जुलाई 2023 से लागू होगा तो ऐसे में जुलाई, अगस्त और सितंबर का डीए बकाया भी मिलेगा। बता दें कि महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है।