Stock to buy: अगर आप शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप दो शेयर पर खास नजर रख सकते हैं। दरअसल, घरेलू ब्रोकरेज और शोध फर्म प्रभुदास लीलाधर ने दो शेयरों पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है। ये दो स्टॉक हैं- रैमको सीमेंट्स लिमिटेड (Ramco Cements Ltd) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd)।
1. रैमको सीमेंट्स: ब्रोकरेज ने कहा कि हम इस स्टॉक में ₹703 के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए ₹825 के अपसाइड टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह देते हैं।” 1957 में स्थापित रैमको सीमेंट्स, रैमको ग्रुप का हिस्सा, चेन्नई में मुख्यालय वाला एक सीमेंट निर्माता है।
यह भी पढ़ें- बरकरार है पेटीएम का घाटा: जुलाई से सितंबर तक में ₹571 करोड़ का हुआ नुकसान, रेवेन्यू 76% बढ़ा
2. क्रॉम्पटन ग्रीव्स: ब्रोकरेज ने कहा हम इस स्टॉक में ₹347 के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए ₹422 के ऊपर के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह देते हैं। क्रॉम्पटन ग्रीव्स भारत की प्रमुख कंज्यूमर कंपनियों में से एक है।
(Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें ब्रोकिंग कंपनी के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के।)