हिमाचल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चंबी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। पीएम ने कहा कि अब दो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में। लेकिन यहां से कभी विकास की नहीं, सिर्फ आपसी झगड़े की खबरें आती हैं। पीएम ने हिमाचल से चले तीर से कई निशाने साधे। माना जा रहा है कि उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर भी चुटकी ली जो इस समय गुजरात और हिमाचल चुनाव में व्यस्त हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और ना ही वह ऐसा चाहती है। उन्होंने कहा, ”आप देखिए आज जहां कांग्रेस की सरकारें बची हैं, गिनकर दो सरकारें बची हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में। वहां से कभी विकास की खबरें आती हैं? नहीं आती है। सिर्फ आपस में झगड़े की खबरें आती हैं। ऐसा रहा तो विकास हो सकता है क्या? मेरा तो अनुभव कहता है कि कांग्रेस यानी अस्थिरता की गारंटी, घोटाले भ्रष्टाचार की गारंटी, विकास में रोड़े अटकाने की गारंटी।” पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की पहचान सुशासन से है। भाजपा वही कहती है जो कर सकती है और जो कहती है उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति लगा देती है। कुछ राजनीतिक दल सिर्फ परिवारवाद और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के भरोसे चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को लेकर लोगों में इतना गुस्सा है कि एक बार जब उसे विदा कर देते हैं तो दोबारा घुसने नहीं देते। उन्होंने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात का उदाहरण देते हुए बताया कि कई दशकों से कांग्रेस को इन राज्यों में दोबारा मौका नहीं मिला।