होंडा ने पिछले साल अमेरिकी बाजार में अपनी न्यू जनरेशन अकॉर्ड (Accord) को पेश किया था। जिसके बाद इसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया। अब ये 11वीं जनरेशन की होंडा अकॉर्ड जापान के बाजार में पहुंच चुकी है। इसे सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जापान में लॉन्च किए गए 2024 होंडा अकॉर्ड का बाहरी हिस्सा ग्लोबल-स्पेक मॉडल के समान है।
कई कलर और 18-इंच के एलॉय
जापानी मैन्युफैक्चर ने इसमें अलग-अलग पेंट स्कीम और 18-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं। जबकि केबिन स्पेसिफिकेशन में भी कई चेंजेस देखने को मिलते हैं। ऑल-न्यू होंडा अकॉर्ड को केवल 2.0L NA फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा। ये सेल्फ-चार्जिंग e:HEV सिस्टम बनाने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर काम करेगा।
1 सप्ताह में मिल रही इस कंपनी की कारों की डिलीवरी, कीमत 4.70 लाख से शुरू; यहां देखें सभी की लिस्ट