हिमचाल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है. सभी दल अपने काम को लेकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. इस बीच सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैजनाथ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को लेकर उन्होंने निशाना साधा.