Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को शिमला के रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश पर राज किया. लेकिन, भारत को दुनिया में पहचान नहीं दिला पाए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 सालों में ही भारत को दुनिया के नक्शे पर खड़ा कर दिया और आगे बढ़ा दिया है.
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए अपने संबोधन में आगे कहा कि जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वो हमेशा चुनाव को उलझाने का काम करते हैं. मतदाता को भटकाने का काम करते हैं और प्रजातंत्र की चलती हुई गाड़ी को अटकाने का काम करते हैं. वहीं, जो लोग मेहनत और विश्वास के साथ विकास के लिए जुड़ते हैं. वह सुलझाने और विकास का काम करते हैं.
मोदी सरकार के कार्यों का किया जिक्र
जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था जब भारत सिम कार्ड खरीदता था, लेकिन आज भारत देने वाला हो गया है, हम खरीदते नहीं बेचते हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल में दूसरे नंबर का उत्पादन भारत कर रहा है. सौर ऊर्जा में पांचवें नंबर पर हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
सिंगल इंजन होते ही लड़खड़ा जाती है हिमाचल की गाड़ी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा था कि बिलासपुर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देंगे, लेकिन हमने दिया. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हमने जनता को समर्पित कर दिया. अब आपको इलाज के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, बिलासपुर में ही इलाज हो जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि जब-जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है, हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है. अटल जी ने लद्दाख जाने वाली रोड पर मनाली में सुरंग के लिए शिलान्यास 2002 में किया था. 2004 में सरकार चली गई हिमाचल लड़खड़ा गया, जब 2014 में केंद्र में मोदी जी की सरकार आई, तब अटल टनल का काम शुरू हुआ. कभी हमने कहा था कि हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क देंगे, आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क बनने जा रहा है. जो फार्मा की दुनिया में हिमाचल प्रदेश को विश्व के नक्शे पर खड़ा कर देगा. मेडिकल डिवाइस पार्क, आईआईएम पहले सिर्फ हमलोग सुनते थे, आज हिमाचल में है.