आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलने वाले EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध को नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें…
शराब घोटाले में सिसोदिया की बढ़ेगी मुश्किल? करीबी बन सकता है गवाह
आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनका एक कथित सहयोगी आरोपी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन सकता है। दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत इस मामले में जांच एजेंसी की अपील पर सुनवाई कर रही है। विशेष सीबीआई अदालत दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation, CBI) की अपील पर अपना आदेश सुना सकती है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
सर्दी का सितम, अन्न की कमी; रूस को शांत कराने के लिए भारत भरोसे यूरोप
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध को नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जुलाई में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के दखल से यूक्रेन से राशन की बिक्री के लिए खेप को रवाना किए जाने पर मंजूरी मिली थी। इस पूरी बातचीत में पर्दे के पीछे से भारत ने भी भूमिका अदा की थी और रूस को अनाजों से भरे जहाजों के लिए रास्ता देने को राजी कर लिया था। यही नहीं दो महीने बाद जब रूस ने यूक्रेन के जापोरिझझिया में न्यूक्लियर प्लांट पर बमबारी शुरू की तो पूरी दुनिया में खौफ का आलम था। इस बीच भारत ने फिर से दखल दिया और रूस को पीछे हटने के लिए राजी किया।
यहां पढ़ें पूरी खबर
कोटे पर SC ने लगाई 3-2 से मुहर, जारी रहेगा गरीबों को 10 फीसदी का आरक्षण; क्या बोले जज
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलने वाले EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस 10 फीसदी आरक्षण को वैध करार दिया है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने ईडल्ब्यूएस आरक्षण को सही करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोटा संविधान के मूलभूत सिद्धांतों और भावना का उल्लंघन नहीं करता है। माहेश्वरी के अलावा जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने EWS कोटे के पक्ष में अपनी राय दी। उनके अलावा जस्टिस जेपी पारदीवाला ने भी गरीबों को मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण को सही करार दिया।
यहां पढ़ें पूरी खबर
कश्मीर में बर्फबारी, इन राज्यों में बारिश की वापसी से बढ़ीं मुश्किलें
उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की-हल्की ठंडक शुरू हो गई है। पहाड़ी राज्यों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू होने की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है। उधर, दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां धीरे-धीरे बारिश जा रही है, लेकिन अब भी कुछ इलाकों में बरसात ने मुश्किलें पैदा की हुई हैं। मौसम विभाग (IMD) के रोजाना जारी होने वाले अपडेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बर्फबारी की वजह से भी मौसम में ठंडक बढ़ेगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर
भारतीय ट्विटर कर्मचारियों के ‘बुरे दिन’, छिन गई 90 पर्सेंट की नौकरी
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेल्सा CEO एलन मस्क ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter खरीद लिया है और टॉप पोजीशन पर बैठे लोगों की छुट्टी कर दी है। इसके बाद ट्विटर में काम करने वाले ढेरों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है और भारत में ट्विटर के लगभग 90 प्रतिशत स्टाफ की छुट्टी कर दी गई है। आलम यह है कि भारत में ट्विटर में काम करने वाले केवल एक दर्जन कर्मचारी बचेंगे। भारत में जिन ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम का हिस्सा थे। सिर्फ भारत ही नहीं, मस्क ग्लोबल मार्केट में भी ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर