साड़ी एक ऐसा इंडियन वियर है जो हर एक ओकेजन के लिए बेस्ट है। वेडिंग हो या फिर फेयरवेल पार्टी, एलिगेंट और क्लासी दिखने के लिए साड़ी बेहतरीन है। साड़ी को हर कोई अलग स्टाइल से पहनता है, हालांकि इसमें लगभग हर महिला पतली दिखने की पूरी कोशिश करती है। अगर आप साड़ी में पतला दिखना चाहती हैं तो आपको पेटीकोट का खास ख्याल रखना चाहिए। यहां देखिए साड़ी में परफेक्ट शेप के लिए कैसे चुनें पेटीकोट-
रंग को हमेशा करें डबल चेक
कपड़े के कारण भी खराब दिखती है बॉडी
साड़ी में पतली बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए सही पेटीकोट जरूरी है लेकिन इसी के साथ पेटीकोट के कपड़े का सही होना भी जरूरी है। कुछ लोग नेट की साड़ी पहनते समय कॉटन का पेटीकोट पहन लेते हैं जो काफी भद्दा दिखता है। इस तरह की साड़ी में हमेशा साटन या शिमर फैब्रिक को चुनें।