बालों की अच्छी केयर के लिए आपको एक बेहतरीन हेयर केयर की जरूरत होती है। किसी भी लुक को खास बनाने के लिए अच्छे हेयर का होना जरूरी है। बालों की देखभाल एक दिन का काम नहीं है। इसमें कम से कम एक महीने की देखभाल करनी होगी, आपको अपने हेयर स्पा, हेयर ट्रीटमेंट, ऑइलिंग, मसाज और डीआईवाई को फॉलो करना चाहिए। यहां देखें ब्राइडल हेयर केयर जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
समय कम होने पर बनाएं इंस्टेंट मास्क
शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन के पास इतना समय नहीं होता है कि वह बहुत ज्यादा मेहनत करके अपने बालों की केयर करें। हालांकि आप एक इंस्टेंट हेयर मास्क लगा सकती हैं। इसके लिए 1 केला, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच जैतून का तेल साथ में मिलाएं। इन्हें एक साथ मिक्सर में पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों में समान रूप से लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
सॉफ्ट बालों के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में मौजूद एंजाइम किसी भी तरह के फंगस को ठीक कर सकते हैं। बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए 1/4 कप एलोवेरा जेल लें, इसमें 1/4 कप टिप्ड पानी, एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। इसे अच्छे से शेक करें और फिर अपने बालों में समान रूप लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।
शैम्पू के बाद लगाएं एप्पल साइडर विनेगर
शैम्पू के बाद एप्पल साइडर विनेगर आपके बालों को शाइनी बना सकता है। ये स्कैल्प के पीएच लेवल को बनाए रखता है और आपको मुलायम, चमकदार और सॉफ्ट बाल मिलते हैं। जिन लोगों ने हेयर कलर किया है, उनके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इससे बालों का रंग बेहतर तरीके से निकल आता है। इसके लिए पैक भी बना सकते हैं, एक कटोरी में 1 चम्मच शैम्पू, अरंडी का तेल, ग्लिसरीन और एप्पल सिरका मिलाएं। अब पैक को गीले बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे 10-20 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
नहीं बढ़ रहे हैं आपके बाल तो यूं बनाएं हेयर मास्क, कई परेशानियां हो जाएंगी सॉल्व