नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में एक सिपाही द्वारा छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. सिपाही का छुट्टी के लिए आवेदन पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में सिपाही ने लिखा महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं हुई है. सिपाही ने आगे लिखा कि इसलिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए.
इस खबर में ये है खास-
- डायल 112 के सिपाही ने लिखा आवेदन
- सोशल मीडिया पर छुट्टी का आवेदन वायरल
- सिपाही ने 15 दिन का EL अवकाश मांगा
डायल 112 के सिपाही ने लिखा आवेदन
बलिया जिले में डायल 112 में तैनात गोरखपुर के सिपाही ने इस तरह का छुट्टी के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन पत्र को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं छुट्टी के लिए यह आवेदन इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पुलिस विभाग में छुट्टी को लेकर कितनी समस्या होती है, यह हर कोई जानता है. लंबे समय तक छुट्टी न मिलने के कारण पुलिस विभाग के लोग महीनों-महीनों तक अपने परिवार वालों से दूर ही रहते हैं.
सोशल मीडिया पर छुट्टी का आवेदन वायरल

कई बार छुट्टी न मिलने औऱ लगातार 24 घंटे के काम के दबाव के कारण कई पुलिसकर्मियों के आत्महत्या की खबर सामने आई है. लगातार छुट्टी न मिलने के कारण बलिया जिले में तैनात एक सिपाही ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था. जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल में सिपाही ने आवेदन में लिखा कि महोदय, शादी के सात महीने हो गए, अभी तक खुशखबरी नहीं मिली है.
सिपाही ने 15 दिन का EL अवकाश मांगा
मैडम (सिपाही की पत्नी) डॉक्टर के सलानुसार दवा लेती हैं और उनके साथ रहना है. प्रार्थी अपने घर पर निवास करेगा. सिपाही ने छु्ट्टी के लिए आवेदन पत्र में आगे लिखा कि अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथी को 15 दिवस का EL अवकाश देने की कृपा करें. आपकी महान कृपा होगी. छुट्टी के लिए किया गया आवेदन इस समय खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.