टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री से जमकर बवाल मचा हुआ है। साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अब राखी सावंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनो के बीच जुबानी जंग जारी है। राखी और शर्लिन एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रही हैं और भला-बुरा कह रही हैं।
मामला इतना बढ़ गया है कि राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी, जो अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गई है। जहां एक ओर राखी ने शर्लिन पर मानहानि का केस कर दिया है तो वहीं शर्लिन ने भी उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करवाया है।
शर्लिन ने राखी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अपने एफआईआर की कॉपी ट्वीट की हैं। जिसके तहत उन्होंने राखी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 (मानहानि), 500 (मानहानि के लिए सजा), 509 (शब्द, इशारे या कृत्य से महिलाओं की अस्मिता का अपमान) और 503 (आपराधिक इरादा) के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि ”नौटंकीबाज़ राखी सावंत तैयार हो जाए गिरफ़्तार होने के लिए।
राखी पर लगाए गंभीर आरोप
साथ ही एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कहा कि ”इंडस्ट्री के ये टॉमीज #MeToo विक्टिम्स की एकता को निशाना बना रहे हैं। वे झूठे बयान दे रहे हैं कि शर्लिन चोपड़ा पोर्न स्टार है, वैश्या है। यह घटिया और अपमानजनक इंसान राखी सावंत,यह खुद क्या काम करती हैं। होटलों में प्राइवेट इवेंट ऑर्गेनाइज करती है और सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और पति बनाती है। उन्हें लूटती है। सबको बता हैं कि वह कैसे काम करती है।”
शर्लिन ने राखी को सुनाई खरी-खोटी
शर्लिन ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”मेरी लड़ाई राखी के साथ कभी नहीं थी। वो जिंदा है, नहीं हैं। जी रही है, मर रही है। मेरा उनसे कोई लेना देना ही नहीं था। बेवजह आ गईं इस लडाई में। अरे ये लड़ाई शोषण के खिलाफ है। ये लड़ाई शोषण करने वालों के खिलाफ है। आप सब देख रहे ना क्या कर रही हैं वो। जो लोग शोषण के खिलाफ आवाद उठा रहे हैं वह उनका विरोध कर रही हैं। अरे बहन हट जाओ तुम से लड़ाई नहीं हैं हमारी। तुम्हारे भाइयों से लड़ाई है। जा कर पूछो अपने भाइयों से क्या किया है।”