अपने लुक को खास बनाने के लिए आप पोटली पाउच या फिर क्लच को अपने साथ रख सकती हैं। इन दिनों बाजार में कस्टमाइज बैग्स भी मिलने लगी हैं, जो आपको क्लासी लुक देते हैं। दुल्हन के लुक को खास बनाने के लिए भी पोटली बैग या फिर क्लच लेती हैं। इस बैग में अक्सर लड़कियां काफी सारी चीजें रख लेती हैं जो जरूरत की भी नहीं होती, जिसकी वजह से बैग भारी तो हो ही जाता है साथ ही इसके खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं उन चीजों के बारे में जो आपको अपने क्लच या बैग में रखनी चाहिए।
2) मेबाइल फोन- लड़कियों के हैवी ड्रेसेस में पॉकेट नहीं होती हैं, ऐसे में फोने को भी आप अपने क्लच या फिर पोटली बैग में रख सकते हैं।
3) चॉकलेट या फिर टॉफी-
5) पेन किलर-
शादी में दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है मेहंदी और हल्दी? जानिए मांग में सिंदूर भरने की अमेजिंग वजह