गुजरात के सूरत जाते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की खबर है। दावा किया जा रहा है कि यह हमला AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के दूसरे नेताओं को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि, ओवैसी और अन्य नेता इस घटना में बाल-बाल बच गए। AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट करके बताया कि सोमवार शाम जब ओवैसी साहब, साबीर काबलीवाला और पार्टी नेता अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!
वारिश पठान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम लोग अहमदाबाद से सूरत के लिए निकले थे। सूरत में शाम को हमारी सभा होनी थी। इसके लिए हमने वंदे भारत ट्रेन पकड़ी, जो तकरीबन 3 बजे अहमदाबाद स्टेशन से निकली। सूरत पहुंचने के कुछ किलोमीटर पहले ही ट्रेन पर हमला हुआ। ओवैसी साहब की ओर ट्रेन के शीशे पर जोर से पत्थर मारा गया। दो बार पत्थर मारे गए। मेरे पास मोबाइल में फोटो भी है। इसमें देखा जा सकता है कि शीशा पूरा क्रैक हो गया है।’
यह जानबूझकर किया गया हमला: वारिस पठान
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि पत्थर बहुत तेजी गति से फेंका गया था। यह जानबूझकर किया गया हमला है। इस मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘रेलवे का शीशा टूटा है तो उन्हें खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए। हक की आवाज को दबाने की यह एक और कोशिश है, लेकिन ये दबने वाली नहीं है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम लोग पत्थर से नहीं डरने वाले हैं। हम लोग सच के रास्ते पर चल रहे हैं, इसलिए डरने वाले नहीं हैं।’
गुजरात चुनाव में AIMIM की दावेदारी
वारिस पठान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर यह क्या हो रहा है मोदी जी। कभी वंदे भारत से पशु टकरा जाते हैं तो कभी पथराव होने लगता है। बता दें कि इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। ओवैसी यहां रैलियों के जरिए पार्टी के लिए वोट जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मेरठ से दिल्ली जाते समय ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी की गई थी। टोल टैक्स पर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।