राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने तल्ख टिप्पणी की है। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी विभाकर शास्त्री ने कहा- पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है और जो व्यक्ति अपने आप को पार्टी से बड़ा समझता है या तो वह पार्टी खुद छोड़ दे या फिर पार्टी उसको गिरा देगी। यह केवल समय की बात है और पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। विभाकर शास्त्री ने आज राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की।
विभाकर शास्त्री बोले- पार्टी से बड़ा कोई नहीं
प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री ने स्पष्ट कहा कि पार्टी में अनुशासनहीतन बर्दास्त नहीं की जाएगी। पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है। विभाकर शास्त्री राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री को लेकर दौरे पर है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से तैयारियों का फीडबैक लिया। मीडिया से बात करते हुए विभाकर शास्त्री काफी तल्ख दिखाई दिए। बता दें राजस्थन में सियासी घमासान के बीच विभाकर शास्त्री का बयान काफी अहम माना जा रहा है। अब तक यह माना जा रहा था कि सचिन पायलट गुट के नेताओं को प्रियंका गांधी का समर्थन मिल रहा है, लेकिन विभाकर शास्त्री के बयानों से साफ जाहिर है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान में शांति चाहते हैं।