गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने के साथ ही नई सरकार बनने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी जहां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं, कांग्रेस नेताओं राहुल और सोनिया गांधी ने अब भी गुजरात से दूरी बना रखी है। चुनाव पूर्व एक सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश करते हैं कि कांग्रेस पर इसका कैसा और कितना असर होगा?
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 89 सीटों पर 01 दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर 05 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मतगणना 08 दिसंबर को होगी।
चुनाव से पहले जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर ने गुजरात में सबसे ताजा सर्वे किया है। अक्टूबर के महीने में किए गए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें : गुजरात में AAP कराएगी भाजपा का फायदा? 2 ओपिनियन पोल का एक जैसा दावा
एबीपी न्यूज सी-वोटर के इस सर्वे में जब गुजरात की जनता से जब यह सवाल पूछा गया किस पार्टी की सरकार बनेगी? इसके जवाब में 56 फीसदी जनता ने भाजपा, 17 फीसदी लोगों ने कांग्रेस और 20 फीसदी लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की उम्मीद जताई है।