नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफार्म जहां आपको अब सबकुछ मिल जाता है. खबर (News) से लेकर उसके असर तक की सारी सूचना सोशल मीडिया (Social Media) पर मिल जाती है. यहां किसी खबर (News) को वायरल होने में वक्त नहीं लगता, जैसे ही खबर (News) वायरल होती है. लोग उसके बारं में जानने को बेताब हो जाते हैं. मगर, इन खबरें (News) में कुछ सही होती है तो कुछ खबर (News) फर्जी होती है. ऐसी ही खबर (News) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही है. जिसके राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में खाने को लेकर कुछ दावा किया जा रहा है. चलिए इस दावे की सच्चाई जानते है?
खबर में खास
- राष्ट्रपति भवन को लेकर पोस्ट वायरल
- सारी सच्चाई शीशे की तरह साफ
- वायरल खबर पूरी तरह से फर्जी
राष्ट्रपति भवन को लेकर पोस्ट वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में किसी भी प्रकार के मांसाहारी भोजन या ड्रिक पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. वायरल खबर (News) में ये कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में खाने के शेड्यूल को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इस खबर (News) पर हमारी टीम की भी नजर पड़ी. उसके बाद कई लोगों को इस पर चर्चा करते सुना गया, तो ये तय किया गया कि पता करते हैं आखिर इस खबर (News) में कितनी सच्चाई है.
सारी सच्चाई शीशे की तरह साफ
इस वायरल खबर (News) के बारे में जब हमने पड़ताल करना शुरू किया तो कई तरह के तथ्य निकलकर सामने आए. कुछ जगहों पर इस तरह की खबरें (News) दिखाई दे रही थी. हमने अपनी पड़ताल जारी रखी. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में खाने से जुड़ी वायरल खबर (News) को जब हमने पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट पर जाकर देखा तो सारी सच्चाई शीशे की तरह साफ हो गई.
वायरल खबर पूरी तरह से फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट पर इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है. इस दावे को खारिज करते हुए. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा- दावा : राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में किसी भी प्रकार के मांसाहारी भोज या पेय पर पूर्ण प्रतिबंध. पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा फर्जी है. ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ध्यान दें: आपने जाना की सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाली खबर (News) सही नहीं होती है. इसीलिए वायरल हो रही हर पोस्ट या खबर (News) को सही मानकर आप उस पर रिएक्ट तब-तक ना करें, जबतक उसके बारे में आप खुद अच्छे से पता नहीं कर लेते. वरना, कभी-कभी नुकसान उठाना पड़ जाता है. अक्सर आप देखते होंगे कि लोग इसी तरह धोड़ाधड़ी का शिकार हो जाते हैं.