राजीव सेन और चारू असोपा का रिश्ता टूटने की कगार पर है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। चारू ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि परिवार और बेटी के लिए उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की। लेकिन अब वो अपनी बेटी जियाना को इस टॉक्सिक माहौल से दूर रखना चाहती हैं।
पति के खिलाफ FIR कर चुकी हैं चारू
ई-टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए चारू ने कहा राजीव उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने पुलिस को कॉल भी किया था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। शिकायत की कॉपी भी उनके पास है। चारू ने कहा,”वो आते थे और माफी मांगते थे, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थीं तो मैंने हमेशा उन्हें माफ कर दिया। मैं हमेशा अपने परिवार के दबाव में रही, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी। वरना लोग मेरे बारे में बुरी बाते करते और मुझे ही ताने देते,”इस लड़की में ही प्रॉब्लम है, तभी दूसरी शादी नहीं टिकी।”
चारू ने कहा कि इस प्रैशर के कारण ही उन्होंने रिश्ते को बचाने की कोशिश की। लेकिन ये बात उन्हें परेशान करने लगी थी। जिसके बाद आखिरकार उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। चारू ने कहा कि राजीव का स्वभाव हमेशा अपमानजनक रहा है। लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की। मगर राजीव बयान देने लगे कि ‘मुझे डॉक्टर की जरूरत है, मैं दिमागी तौर पर बीमार हूं, मुझे ड्रामेबाज बोलने लगे। फिर मीडिया में उन्होंने कहा कि उन्हें मेरी पहले शादी के बारे में नहीं पता था। तब मुझे लगा कि उनका झूठ बहुत हुआ, अब मुझे आगे आकर दुनिया को सच्चाई बतानी होगी।’
पत्नी को छोड़ होटल में रहते थे राजीव
चारू ने कहा कि उनके यूट्यूब चैनल पर लोग उन्हें काफी भला बुरा कहते थे। चारू ने कहा कि राजीव कई बार अपना घर होते हुए भी होटल में जाकर रहा करते थे। चारू ने कहा कि वो उन्हें चीट कर रहे थे, लेकिन वो उन्हें कभी रंगे हाथों नहीं पकड़ पाईं। चारू ने कहा कि वो घर से चले जाया करते थे और उनका नंबर ब्लॉक कर देते थे। चारू ने कहा,”जब मैंने उनसे चीटिंग के बारे में पूछा तो वो घर छोड़कर चले गए और उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। मैंने कामवाली के नंबर से उन्हें कॉल किया तो उन्होंने बताया कि वो मुंबई में ही जेडब्लू मैरियट में रह रहे हैं। मैं रात के 2:30 बजे उन्हें मिलने जुहू वाले जेडब्लू मैरियट मिलने पहुंची और उन्हें कॉल किया। लेकिन उन्होंने कहा कि वो एयरपोर्ट के पास वाले होटल में हैं। जब मैं वहां गई और पूछा कि वो होटल में क्यों रह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जा रहे थे, लेकिन दुर्गा पूजा के वजह से रुख गए।”
एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका खुद का घर मुंबई में है तो होटल में क्यों रुके। इस तरह कई बार राजीव ने ऐसा किया है। एक इंटरव्यू में चारू ने ये भी कहा कि राजीव शादी से पहले ही उन्हें काम न करने की बात कहते थे। शादी के बाद राजीव ने उन्हें कहा कि अगर वो काम करती रहीं तो उनकी शादी नहीं चल पाएगी।
बता दें कि हाल ही में राजीव ने चारू और करण मेहरा के अफेयर का दावा किया है। जिसे एक्ट्रेस ने बेबुनियाद बताया है। इसके अलावा करण मेहरा ने इस बात पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि चारू के साथ उनकी बातचीत नहीं होती। करण ने राजीव के खिलाफ केस करने की भी बात कही।