राजस्थान में गहलोत सरकरा ने बड़ा प्रशासनिक फेबरबदल करते हुए 75 RAS अफसरों के तबादले कर दिए है। देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए। विधायकों के मनपसंद के अधिकारी लगाए गए है। दौसा जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना को मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी है। सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। उनका तबादला ए़डीएम टोंक के पद पर किया। सीएम गहलोत ने मंत्री की नाराजगी के बावजूद शिवचरण मीना को एक तरह से सरकार ने प्राइम पोस्ट दी है। बता दें हाल ही में दौसा कलेक्ट्रेट के सभागार में भरी मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना को गेट आउट कह दिया था।
एक दर्जन से अधिक एसडीएम बदले
राज्य के कार्मिक विभाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक दर्जन से अधिक एसडीएम अधिकारियों के इधर से उधर किया गया है। गोविंद सिंह को उपखंड अधिकारी वल्लभनगर, संदीप कुमार को उपखंड अधिकारी सूरतगढ़, दुर्गा शंकर मीना जिला रसद अधिकारी बारां, विनोद कुमार मीना उपखंड़ अधिकारी गुलाबपुरा, अभिषेक चारण उपखंड अधिकारी पिड़ावा, जनक सिंह उपखंड अधिकारी अकलेवा, अमित कुमार वर्मा उपखंड अधिकारी रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीना उपखंड अधिकारी मनोहरथाना, बृजेंद्र मीना को उपखंड अधिकारी लालसोठ लगाया गया है।