बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे वह उनका हटकर ड्रेसिंग सेंस हो या फिर हैरान कर देने वाले बयान। फिलहाल इन दिनों राखी शर्लिन चोपड़ा के साथ अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।
राखी, पति रितेश से अलग होने के बाद राखी इस समय आदिल को डेट कर रही हैं और वह उनके साथ खुश हैं। वहीं हाल ही में उनके एक्स अभिषेक अवस्थी ने राखी की कुछ पुरानी बातों को लोगों से शेयर किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। एक्टर का कहना है कि राखी कि वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई।
अभिषेक ने लगाए राखी पर गंभीर आरोप
हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने अपनी शादी पर राखी के दिए बयान के चलते पड़े असर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि ‘राखी का भी बड़ा हाथ रहा है हमारे झगड़ो में। राखी सावंत ने जब बिग बॉस में मेरे बारे में बात की तो इससे मेरी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गई थी। उस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद अंकिता ने मुझसे कई सवाल किए। इसका हमारे जीवन पर काफी असर पड़ा था। किसी के भी बारे में कुछ भी बिना सोचे समझे नेशनल टीवी चैनल पर बोल देना बहुत हानिकारक हो सकता है। ऐसी बातों से बचना चाहिए जिससे दूसरे व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ सकता है।’
मैं इतना नहीं गिर सकता
अभिषेक ने आगे कहा था कि ‘लोगों को अपनी फ्रीडम का गलत इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरा अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए वहां मौजूद नहीं है। मैं इस लेवल तक नहीं गिरना चाहता। मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हूं। मुझे शानदार ऑफर मिल रहे हैं और मैं काम में काफी व्यस्त हूं। यही सब मैंने कभी चाहा है। मुझे खुशी है कि पेशेवर रूप से सब कुछ ठीक हो रहा है।’
राखी ने क्या कहा था
बता दें कि एक वक़्त में राखी ने टीवी एक्टर अभिषेक अवस्थी को डेट किया था। ये दोनों साथ में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी बतौर जोड़ी नज़र आए थे। हालांकि इनका रिश्ते ज़्यादा समय तक नही टिका और इनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अभिषेक अवस्थी ने 2018 में शादी की थी। लेकिन अब वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। फिलहाल दोनों तलाक ले रहे हैं। बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने राहुल वैद्य से अभिषेक के बारे में कहा था कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था। हालांकि अभिषेक ने राखी के आरोपो को बेसलेस बताया था। अब राहुल का कहना है कि राखी के इस बयान के बाद ही उनकी शादी में दिक्कते आनी शुरू हुई थी।