बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता पिता बन गए हैं। कल यानी 6 नवंबर को आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है। आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट करके फैंस को इस बात की न्यूज दी गई थी। आलिया और रणबीर के इस नए सफर की शुरुआत होने पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
नन्ही परी घर में आने से पूरे कपूर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दादी बनने की खुशी जहां नीतू कपूर के चेहरे पर साफ दिखाई दी तो वहीं इस खुशी के मौके पर रणधीर कपूर अपने भाई ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गए।
ऋषि स्वर्ग में खुश होंगे- रणधीर कपूर
हाल ही में रणधीर कपूर ने ई-टाइम्स से खास बातचीत की है। रणबीर और आलिया को बधाई देते हुए एक्टर ने कहा कि ‘आलिया और रणबीर हमारे लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आए हैं। वो हमारे बच्चे हैं और हम उन्हें बहुत ही प्यार करते हैं। मैं बहुत ही खुश हूं कि उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। रणबीर और आलिया को मेरा प्यार और आशीर्वाद।’
इसी के साथ रणधीर ने आगे अपने दिवंगत भाई ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा कि ‘मेरे भाई ऋषि कपूर स्वर्ग में खुश हो रहे होंगे। हम कपूर चाहते है’ कि सभी लोग खुश रहें। बता दें कि ऋषि का 2020 में निधन हो गया था।
नीतू कपूर ने दादी बनने पर दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं नीतू कपूर ने आलिया के मां बनने के बाद नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपनी बहू और पोती की तबीयत के बारे में बता रही हैं। वीडियो में पैप्स एक्ट्रेस से पूछते हैं कि बिटिया किस पर गई है। आलिया पर या रणबीर पर। तो इसके जवाब में नीतू कहती हैं कि अभी तो बहुत छोटी है। इसलिए अभी तो कह नहीं सकते, लेकिन बहुत क्यूट है। इसके बाद जब पैपाराजी ने नीतू से पूछा कि आलिया कैसी हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि वो एकदम ठीक हैं। एकदम फर्स्ट क्लास हैं।