पुलिस की ड्यूटी कितनी मुश्किल होती है, ये कोई बताने की जरूरत नहीं. त्योहारों पर आम तौर पर सभी विभागों में छुट्टियां मिलती हैं, लेकिन पुलिसवालों की छुट्टियां खत्म कर दी जाती हैं. जब सभी लोग अपने परिवार के साथ त्योहारों को सेलीब्रेट कर रहे होते हैं, तब पुलिसवाले चौक-चौराहों पर खड़े होकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने का काम कर रहे होते हैं. पुलिसवाले अपनी निजी जिंदगी के लिए बहुत कम समय निकाल पाते हैं. ऐसे में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल की छुट्टी का प्रार्थना पत्र काफी वायरल हो रहा है.
इस खबर में ये है खास
- खुशखबरी के लिए चाहिए छुट्टी
- आवेदन पर अधिकारियों ने क्या कहा?
खुशखबरी के लिए चाहिए छुट्टी
बलिया जिले में डायल 112 में कार्यरत यूपी पुलिस के एक सिपाही ने खुशखबरी के लिए 15 दिन की छुट्टी मांगी है. सिपाही गोरखपुर का रहने वाला है. उसने छुट्टी के आवेदन में लिखा कि महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए. अभी तक खुशखबरी नहीं मिली. पत्नी ने डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है. प्रार्थी घर पर निवास करेगा. अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL देने की कृपा करें. आपकी महान कृपा होगी.

आवेदन पर अधिकारियों ने क्या कहा?
इस संबंध में एडिशनल एसपी डीपी तिवारी ने बताया कि पर्व त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कर्मियों को भी छुट्टी प्रदान की जाती है. सिपाही की ओर से लिखा गया ऐसा आवेदन पत्र अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है. यदि उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि सावन में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के चलते पुलिस वालों की छुट्टियां कैंसिल की जा रही हैं.