अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव खत्म ही हुई है कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव का मुद्दा गूंजने लगा है। हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि बीएमसी में अगले मेयर पार्टी से ही होगा। खास बात ही करीब तीन दशकों से BMC पर शिवसेना का नियंत्रण है।
रविवार को मुंबई भाजपा के प्रमुख अशीष शेलार और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद पूनम महाजन ने बांद्रा के गवर्नमेंट कॉलोनी ग्राउंट से अभियान की शुरुआत कर दी है। खास बात है कि यह स्थल उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से कम ही दूरी पर मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेताओं का कहना है कि यह उद्धव के लिए सीधा संदेश है। इस मौके पर शेलार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए।
अंधेरी पूर्व उपचुनाव: फूट के बाद पहली बड़ी जीत की ओर उद्धव ठाकरे, BJP की गैरमौजूदगी में कितनी मुश्किल जंग