अगर आप कम पैसे में एक बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर दो सस्ती और बेहतरीन कारों के बारे में बातें करने जा रहे हैं। इसमें हमने मारुति सुजुकी और टाटा टियागो को शामिल किया है। बता दें कि इन दोनों ही कारों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है, तो आइये जानते हैं कि कम बजट में गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन कौन सा है। टाटा टियागो की कीमत 5.39 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 7.82 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 8.84 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
टोयोटा की महंगी अर्बन क्रूजर में भी नहीं मिलते सस्ती किआ सोनेट के ये 9 फीचर्स, खरीदने से पहले इसे जान लीजिए
दोनों कारों में क्या है खास?