चौथी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से अब यात्री सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर तय कर सकते हैं.पीएम मोदी के हाथों आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया. यह देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है. खास बात यह है कि यह कम समय में टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकती है.
यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन तक चलेगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इसका स्टॉपेज अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रहेगा. ट्रेन केवल 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने 30 सितंबर को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया था.तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ने भी अपनी रफ्तार से आश्चर्यचकित कर दिया था. तीसरी वंदे भारत पहली दो ट्रेनों से 20 किमी प्रतिघंटा ज्यादा रफ्तार वाली थी. यही रफ्तार चौथी वंदे भारत की भी रहेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चली थी.दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता, कटरा रूट पर चलाई गई थी. फिर तीसरी वंदे भारत ट्रेन गुजरात से चलाई गई, जिसमें कई अपडेशन किए गए. अब आज चौथी वंदे भारत भी देश की पटरियों पर दौड़ गई है.