राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होंगे या नहीं? इसपर सस्पेंस बना हुआ है। वायनाड सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में जारी यात्रा में जुड़ना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने दी है। पवार को कुछ समय पहले ही तबियत खराब होने के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस के पदयात्री सोमवार को नांदेड़ के जरिए महाराष्ट्र पहुंचेंगे। रविवार को चव्हाण ने बताया, ‘ऐसा लग रहा है कि शरद पवार के कार्यक्रम में बदलाव हुए हैं। मुझे पता चला है कि वह 10 नवंबर को यात्रा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह उनकी तबियत पर निर्भर करता है।’ कांग्रेस ने 7 सितंबर से यात्रा की शुरुआत की थी।
अंधेरी में दिखी उद्धव ठाकरे को रोशनी, मुश्किल वक्त में बूस्टर डोज; कैसे एकनाथ शिंदे को झटका
यात्रा में राकंपा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के भी शामिल होने जा रहे थे। खबर है कि कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महाविकास अघाड़ी यानी MVA मौजूदगी को विशेष तौर पर दिखाने की तैयारी कर रही है।
बड़ा स्वागत करेगी कांग्रेस
महाराष्ट्र कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए देगलूर में स्वागत समारोह की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम के बाद यात्रा रात में शुरू होगी, जिसमें पदयात्री ‘एकता मशाल’ लेकर चलेंगे। मध्य रात्रि के बाद यात्री देलगूर के गुरुद्वारा में आराम करेंगे और रात में यात्रा चिद्रावर मिल में रुकेगी।