भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक स्कोडा कुशाक की कीमत इस साल तीसरी बार बढ़ी है। कार निर्माता ने नवंबर से अपनी खास कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक पर एक और बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके चुनिंदा वैरिएंट पर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। क्रेटा, सेल्टोस की रायवल इस एसयूवी की कीमत 11.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बढ़ोतरी के बाद टॉप-स्पेक मोंटे कार्लो ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत अब लगभग 18 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। स्कोडा ने हाल ही में एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.59 लाख से 17.29 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इसे भी पढ़ें- भारत में 30 दिन में 1.3 लाख कार बेचने वाली इस कंपनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड! डिमांड इतनी ज्यादा कि प्रोडक्शन कम पड़ रहा
इन वैरिएंट की कीमतें बढ़ी
कुशाक वैरिएंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एम्बिशन क्लासिक एटी वर्जन पर हुई। इसकी कीमत नवंबर में 14.09 लाख (एक्स-शोरूम) से बढ़कर 14.69 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। एम्बिशन मैनुअल वैरिएंट पर सबसे कम 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 13.19 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
दो बेस वैरिएंट एक्टिव मैनुअल और एम्बिशन क्लासिक मैनुअल की कीमतों में 30,000 की बढ़ोतरी हुई है। टॉप दो वैरिएंट 6 एयरबैग के साथ स्टाइल ऑटोमैटिक और मोंटे कार्लो ऑटोमैटिक को भी इसी तरह की बढ़ोतरी मिली है। Kushaq SUV के अन्य सभी वैरिएंट्स में 40,000 की बढ़ोतरी की गई है।
एक साल में 1 लाख से ज्यादा का इजाफा