दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेल्सा CEO एलन मस्क ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter खरीद लिया है और टॉप पोजीशन पर बैठे लोगों की छुट्टी कर दी है। इसके बाद ट्विटर में काम करने वाले ढेरों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है और भारत में ट्विटर के लगभग 90 प्रतिशत स्टाफ की छुट्टी कर दी गई है। आलम यह है कि भारत में ट्विटर में काम करने वाले केवल एक दर्जन कर्मचारी बचेंगे।
भारत में जिन ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम का हिस्सा थे। सिर्फ भारत ही नहीं, मस्क ग्लोबल मार्केट में भी ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं। बता दें, भारत में ट्विटर के करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी थे लेकिन अब नौकरी जाने के बाद केवल एक दर्जन कंपनी में बचे हैं। मौजूदा कर्मचारियों की जिम्मेदारियों और भूमिकाओं में भी बड़े बदलाव किए जाने के संकेत मिले हैं।
ट्विटर से होने लगी छुट्टी! छंटनी के बाद खुशी से झूम उठा भारतीय युवक, जानें क्यों हो रहा ट्रेंड