केआरके बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जो कभी भी किसी को भी अपने निशाने पर ले सकते हैं। कमाल राशिद खान के निशाने पर इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार ऐसा होगा, जो उनसे बच पाया हो। वह अक्सर किसी न किसी पर तंज कसने और उनकी धज्जियां उड़ाने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपने ट्वीट्स और फिल्म रीव्यू के जरिए बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में भले ही सलमान और शाहरुख से माफी मांगते हुए उनकी फिल्मों का रिव्यू करने से मना कर दिया हो लेकिन अब भी वह बॉलीवुड पर भड़कते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा‘ की कमाई को देखते हुए बॉलीवुड पर एक बार फिर तंज कसा है।
बॉलीवुड को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए- केआरके
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”साउथ हिंदी डब फिल्म कांतारा ने 50 करोड़ कमा लिए और थैंक गॉड का कलेक्शन 30 करोड़ रहा। हिंदी दर्शक कांतारा के एक्टर्स को जानते भी नहीं जबकि थैंक गॉड के एक्टर्स खुद को सुपरस्टार्स और गॉड कहते हैं। इसके बाद बॉलीवुड वालों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।”
केआरके ने किया बॉलीवुड पर कटाक्ष
इसी के साथ कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ”कांतारा के कलाकारों को हिंदी दर्शक नहीं जानते फिर भी फिल्म को देखने लोग पहुंच रहे हैं जबकि सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर्स की फिल्मों का बुरा हाल है। शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को कटरीना कैफ स्टारर फोन भूत, जाह्नवी कपूर की मिली और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल रिलीज हुई हैं। टिकट विंडो का नजारा बेहद बुरा है। फिल्म निर्माताओं अब मजाक करना बंद कर दो मेरी सभी को स्पष्ट चेतावनी है। क्योंकी पानी नाक के ऊपर जा चुका है। आपके चुटकुले अब स्वीकार्य नहीं हैं। तो कृपया फिल्में बनाना बंद करें।”
बॉलीवुड है जिम्मेदार
केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ”आपको जानकर हैरानी होगी कि आज कांतारा हिंदी का कलेक्शन रामसेतु, थैंक गॉड और फोन भूत से ज्यादा होगा। और बॉलीवुड के लोग इस सबके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।”
बता दें कि ‘कांतारा’ने हिंदी की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आलम यह है कि ‘थैंक गॉड’ और ‘राम सेतु’ की जगह सिनेमाघरों में ‘कांतारा’ को स्क्रीन दी जा रही है। फिल्म ने तीन हफ्ते पूरे कर लिए और केवल हिंदी में ही इसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।