नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को डेट किया। जिनसे उनकी बेटी भी है। विवियन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए दोनों कभी एक साथ नहीं रहे। नीना ने अकेले अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को पाला और अब वो इंडस्ट्री की बड़ी फैशन डिजाइर और एक्ट्रेस हैं। नीना ने अपने सिंगल मदर होने पर हमेशा गर्व किया है। हाल ही में नीना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की।
नीना ने कहा,”मैंने कभी ये प्लान नहीं किया था कि मैं किसी ऐसे इंसान के प्यार में पड़ जाऊंगी जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और उसके साथ एक बच्चा भी होगा। मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी कि मेरा कभी ऐसा कुछ बहादुरी वाला काम करने का इरादा नहीं था। भगवान ने जो स्थिति मेरे सामने ला खड़ी की मैंने उसका सामना किया।”
- सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बीते कई दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में कई स्टार्स हैं। खास बात ये है कि सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की को-एक्ट्रेस भाग्यश्री और ‘तेरे नाम’ की को-एक्ट्रेसेस भूमिका चावला को भी इस फिल्म में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक्ट्रेस की इस फिल्म में अहम भूमिका है।
- Jhalak Dikhlaa Jaa 10: चर्चित रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhlaa Jaa) ग्रैंड फिनाले के करीब है। इस वीकेंड ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम पारस कलनावत (Paras Kalnawat) और अमृता शो से बाहर हो गए। शो से निकलने के बाद पारस कलनावत ने एक पोस्ट के जरिये बताया है कि वो ‘स्पॉन्डिलाइटिस’ से जूझ रहे हैं। दोनों घुटनों की मांसपेशियों में खिंचाव भी है। एक्टर ने उन्हें सपोर्ट करने वाले सभी दर्शकों का शुक्रिया भी कहा है।