सीएम योगी 772 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टूलकिट भी देंगे। यह महिलाएं घरेलू हिंसा व विधवा या तलाकशुदा हाेंगी, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। 10 महिलाओं को मंच पर सीएम के हाथों किट दिया जाएगा। इसके अलावा वह बलिया से विदेश में सब्जी निर्यात किए जाने की योजना की शुरूआत करेंगे। दोहा भेजने के लिए हरी मिर्च के ट्रक को हरी झंडी भी दिखाएंगे। यह मिर्च उत्पादन सोहांव ब्लाक के 14 किसानों ने किया है।
समय की गठरी बांधकर निकलिए शहर की सड़कों पर
रूट डायवर्जन प्लान के तहत रविवार को चार स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। बैरिया, रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े वाहन शंकरपुर तिराहा, तिखमपुर मंडी, एनसीसी तिराहा व मिड्ढी होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। पुलिस आफिस तिराहा से विकास भवन तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उभांव, सिकंदरपुर से आने वाले वाहनों को सुखपुरा चौराहे पर रोका जाएगा। वाहन गड़वार त्रिकालपुर तिराहा से शहर के अंदर प्रवेश करेंगे। करनई, धरहरा की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमानगंज चट्टी के पास रोका जाएगा।
शंकरपुर तिराहा, तिखमपुर मंडी, एनसीसी तिराहा व मिड्ढी चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। बहादुरपुर से टीडी कालेज चौराहा तक रोड प्रतिबंधित रहेगी। दुबहड़, फेफना, गड़वार व शहर की तरफ से आने वाले वाहन जो रेवती, सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा सिकंदरपुर जाना चाहते हैं वह मिड्ढी चौराहा, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मंडी होते हुए जाएंगे। इस दौरान आपातकालीन वाहनों एंबुलेंस, फायर टेंडर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।