कृति सेनन हर लुक में लाजवाब लगती हैं लेकिन फैन्स उनके साड़ी लुक को बेहद पसंद…
पूरा पढ़ेंकृति सेनन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। खासतौर पर कृति जिस तरह से साड़ी को कैरी करती है, उनका लुक परफेक्ट लगता है।
पूरा पढ़ेंप्लीटेड साड़ी को कृति ने बखूबी स्टाइल किया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह साड़ी काफी अच्छी लग रही है।
पूरा पढ़ेंसिल्क साड़ी की बात ही कुछ और होती है। ट्रेडिशनल फंक्शन या फेस्टिवल के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।
पूरा पढ़ेंकृति का यह लुक ‘पानीपत’ मूवी का है।इस महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक में भी कृति मराठी वाइब्स ले रही हैं।
पूरा पढ़ेंआप अगर डिफरेंट साड़ी लुक की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह साड़ी लुक बहुत ही बेस्ट है। व्हाइट कलर की साड़ी को पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
पूरा पढ़ेंवेडिंग फंक्शन या नाइट पार्टी के लिए यह लुक बहुत ही अमेजिंग होता है। कृति इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।