पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी आखिरकार टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। यह लगातार ऐसा दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी टीम T20 के सेमीफाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने जीत के बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। आजम ने कहा कि यह एक टीम का खेल है। क्रिकेट फनी गेम है।
कप्तान आजम ने कहा, ‘मेरी टीम के खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया है, मैं उसकी तारीफ करता हूं। पिच बैटिंग करने के लिहाज से अच्छी नहीं थी। मैंने और रिजवान ने लंबी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर पाए। हैरिस ने शानदार खेल दिखाया, उसका खेल देखने लायक था। अब हमारी नजर सेमीफाइनल के मुकाबलों पर है। हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं।’
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत में निभाई अहम भूमिका
पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई। शाहीन ने इस मुकाबले में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ पदर्शन है। शाहीन अफरीदी ने अच्छी फॉर्म में चल रहे लिट्टन दास को आउट कर पहला विकेट अपने नाम किया। अफरीदी ने अपने आखिरी 2 ओवर में 6 गेंद में मोसादेक हुसैन, नुरूल हसन और तास्किन अहमद के विकेट झटके।