प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) कई सालों से शादीशुदा हैं और अब एक बेटी के माता-पिता भी हैं। लेकिन प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ रिलेशनशिप से पहले उनके कई अफेयर्स की खबरें आ चुकी हैं। माईली सायरस से पहले निक, अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस ओलिविया कुल्पो (Olivia Culpo) के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने एक दूसरे को साल 2013-2015 तक डेट किया। उनका अचानक ब्रेकअप सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था।
कई सालों बाद ओलिविया ने निक जोनस संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात की है। अपनी नई रियलिटी सीरीज, ‘द कल्पो सिस्टर्स’जो कुल्पो बहनों के जीवन के बारे में है के प्रीमियर के दौरान ओलिविया से निक संग उनके पूर्व में रिश्ते पर बात करने को कहा गया। हिचकिचाते हुए ओलिविया ने कहा,”क्या वास्तव में मुझे उस बारे में बात करनी पड़ेगी? मैंने निक को डेट किया और वो मेरे लिए बहुत ही फॉर्मेटिव एक्सपीरियंस था। मैं उसके साथ एलए चली गई। मेरे पास कोई ब्रांड नहीं था, कोई पैसा नहीं था और मैं प्यार में थी। सब अच्छा था,ठीक है, लेकिन जब उन्होंने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया, तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, मेरी कोई पहचान नहीं बची थी।”
उन्होंने आगे कहा कि मैं सोचती थीं हम शादी करेंगे। “मेरी पहचान उनसे ही थी। जो किसी भी प्यार करने वाले के लिए आम बात है। मुझे लगा कि हम शादी करने वाले हैं, मैंने बहुत कुछ सोचा। और मुझे बस वो सारी रातें याद हैं, जब मैं अपने कमरे की छत को देखती रहती थी जिसका किराया देने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं थे।”
ओलिविया ने उस समय का भी जिक्र किया जब उनके पास घर के राशन के लिए भी पैसे नहीं थे। उन्होंने निक संग अपने ब्रेकअप को महत्वपूर्ण समय बताया, जिसने उन्हें काफी कुछ सिखाया, जैसे उन्हें किसी भी मुसीबत में हार नहीं माननी है।
बता दें कि निक जोनस ने साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसी साल दोनों ने अपनी बेटी का स्वागत किया है।