राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर अनूठे अंदाज में वोटर्स को लुभा रहे है। सचिन कई सभाओं में खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे। अनोखे अंदाज में वोटर्स से अपील की। हिमाचल पूरी तरह चुनावी रंग रंगा हुआ है। प्रत्याशी मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने से लेकर अनूठे अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। किसी ने अपने चुनावी चिन्ह को गांव की गलियों व चौक चौराहों पर लटका दिया है, तो कोई उसे असल हालात में अपने साथ लेकर चल रहा है। मतदाताओं को दिखा वोट मांगे जा रहे हैं।
लाहुल स्पीति में बोले- विकास के नाम पर गुमराह किया
सचिन पायलट ने लाहुल स्पीति के केलांग में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए वोट मांगे। विधान सभा चुनाव के लिए लाहुल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। सचिन पायलट जी ने हिमाचल की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आयोजित जनसभा में कहा है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन पूरी तरह फेल हो गए हैं और इन इंजन में न तो तेल बचा है और न ही विकास करवाने के लिए जोर बचा है। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। लाहौल स्पीति से भी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर यहां गुमराह किया है वही तोहफे के रुप में महंगाई जनता को दी है ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाकर नया इतिहास रचेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि 12 नवंबर को वे कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें विजय बनाएं।