C Voters Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में प्रदेश में सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है। यहां सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता का मूड जानने के लिए उससे पहले जनता का मन जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक फाइनल ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में जनता ने अपनी राय रखी है।
दर्वे के मुताबिक, प्रदेश में कड़ा मुकाबला होते नजर आ रहा है। पोल के मुताबिक, 47 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी। जबकि, 43 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की जीत निश्चित है। इसके अलावा तीन प्रतिशत जनता को लगता है कि आप राज्य में सरकार बना सकती है। वहीं दो को अन्य के आसार नजर आते हैं। एक फीसदी जनता ने त्रिशंकु सरकार की आशंका जताई है। वहीं, चार प्रतिशत लोगों ने इस सवाल का जवाब पता नहीं में दिया है।